
काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)के एस,के हॉस्पिटल में तहसीलदार युसूफ अली द्वारा पहुंचकर फल वितरण किए गए और मरीज का हाल चाल जाना, उनसे जानकारी ली उनका इलाज सही रूप से चल रहा है या नहीं और उनका दर्द भी साझा किया एस के हॉस्पिटल हमेशा अपने नेक कामों के चलते चर्चाओं में रहता है हमेशा गरीबों के इलाज में रियात रखने वाला हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है मरीजो का दर्द साझा करने के लिए डॉक्टर आसिफ, वरिष्ठ समाजसेवी रशीद फारूकी व काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली द्वारा फलों का वितरण किया, तहसीलदार ने मरीजों से परेशानियां पूछी, मरीजों द्वारा जो परेशानियां बताई गई तहसीलदार द्वारा उन परेशानियों का त्वरित समाधान भी किया गया,SK Hospital Kashipur


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन