November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

निगम से पंजीकृत जय मां भारती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पूजन सामग्री का उत्पादन किया जा रहा है

काशीपुर। निगम से पंजीकृत जय मां भारती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पूजन सामग्री का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के द्वारा हवन सामग्री बनाए जा रही है। यह सामग्री औषधि, पत्तियां और जड़ी-बूटी से तैयार की जा रही है। जिससे अस्थमा जैसी बीमारी वाले व्यक्तियों को भी लाभ पहुंचेगा और इसके धुएं से कोई नुकसान नहीं होगा। जय मां भारती स्वयं सहायता समूह की सचिव हेमलता ने बताया कि हमारे द्वारा हवन सामग्री औषधि युक्त उपले घरों में बनाए जा रहे हैं, जो कि हिंदू पर्व नवरात्रि में अग्यारी और हवन पूजन में प्रयोग किए जाएंगे। इसके अलावा हमारे द्वारा पूजन की सभी सामग्रियों में रोली, कलावा, रुई बत्ती, कपूर, धूप सुपारी, माता का श्रृंगार आदि तैयार किया जा रहे हैं। जसोदा शर्मा अध्यक्ष ने बताया कि संस्था द्वारा शुद्धता और सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए इन सामग्री को बनाया गया है।