काशीपुर। निगम से पंजीकृत जय मां भारती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पूजन सामग्री का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के द्वारा हवन सामग्री बनाए जा रही है। यह सामग्री औषधि, पत्तियां और जड़ी-बूटी से तैयार की जा रही है। जिससे अस्थमा जैसी बीमारी वाले व्यक्तियों को भी लाभ पहुंचेगा और इसके धुएं से कोई नुकसान नहीं होगा। जय मां भारती स्वयं सहायता समूह की सचिव हेमलता ने बताया कि हमारे द्वारा हवन सामग्री औषधि युक्त उपले घरों में बनाए जा रहे हैं, जो कि हिंदू पर्व नवरात्रि में अग्यारी और हवन पूजन में प्रयोग किए जाएंगे। इसके अलावा हमारे द्वारा पूजन की सभी सामग्रियों में रोली, कलावा, रुई बत्ती, कपूर, धूप सुपारी, माता का श्रृंगार आदि तैयार किया जा रहे हैं। जसोदा शर्मा अध्यक्ष ने बताया कि संस्था द्वारा शुद्धता और सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए इन सामग्री को बनाया गया है।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन