November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सूचना पर वन विभाग की टीम ने मोहल्ला रजवाड़ा में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने वहां से लावारिस हालत में पड़े सागोन के 8 गिल्टे बरामद किए हैं

काशीपुर। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मोहल्ला रजवाड़ा में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने वहां से लावारिस हालत में पड़े सागोन के 8 गिल्टे बरामद किए हैं। जिनको जब्त कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
रविवार को वन विभाग को सूचना मिली की मोहल्ला रजवाड़ा वार्ड 30 पुष्पक विहार कालोनी के खाली प्लाट की झाड़ियों में लकड़ी पड़े हैं। सूचना के बाद तराई वन प्रभाग एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहा सागौन के 8 गिल्टे बरामद हुए। जिसको टीम अपने साथ ले गई। टीम को यह नहीं पता चल सका लकड़ी किसकी है वह यहां किसने डाली थी। एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक ने बताया कि सागौन के यह गिल्टे यहां किसने डाले हैं इसकी जांच की जा रही है। टीम में वन दरोगा प्रेम सिंह, चंदन विष्ट, विमल चैधरी,
सुरजीत सिंह, वन आरक्षी तेजपाल सिंह, अजय कुमार, शंकर सिंह, तरसेम सिंह, दीपक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।