काशीपुर। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मोहल्ला रजवाड़ा में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने वहां से लावारिस हालत में पड़े सागोन के 8 गिल्टे बरामद किए हैं। जिनको जब्त कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
रविवार को वन विभाग को सूचना मिली की मोहल्ला रजवाड़ा वार्ड 30 पुष्पक विहार कालोनी के खाली प्लाट की झाड़ियों में लकड़ी पड़े हैं। सूचना के बाद तराई वन प्रभाग एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहा सागौन के 8 गिल्टे बरामद हुए। जिसको टीम अपने साथ ले गई। टीम को यह नहीं पता चल सका लकड़ी किसकी है वह यहां किसने डाली थी। एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक ने बताया कि सागौन के यह गिल्टे यहां किसने डाले हैं इसकी जांच की जा रही है। टीम में वन दरोगा प्रेम सिंह, चंदन विष्ट, विमल चैधरी,
सुरजीत सिंह, वन आरक्षी तेजपाल सिंह, अजय कुमार, शंकर सिंह, तरसेम सिंह, दीपक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन