काशीपुर। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मोहल्ला रजवाड़ा में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने वहां से लावारिस हालत में पड़े सागोन के 8 गिल्टे बरामद किए हैं। जिनको जब्त कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
रविवार को वन विभाग को सूचना मिली की मोहल्ला रजवाड़ा वार्ड 30 पुष्पक विहार कालोनी के खाली प्लाट की झाड़ियों में लकड़ी पड़े हैं। सूचना के बाद तराई वन प्रभाग एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहा सागौन के 8 गिल्टे बरामद हुए। जिसको टीम अपने साथ ले गई। टीम को यह नहीं पता चल सका लकड़ी किसकी है वह यहां किसने डाली थी। एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक ने बताया कि सागौन के यह गिल्टे यहां किसने डाले हैं इसकी जांच की जा रही है। टीम में वन दरोगा प्रेम सिंह, चंदन विष्ट, विमल चैधरी,
सुरजीत सिंह, वन आरक्षी तेजपाल सिंह, अजय कुमार, शंकर सिंह, तरसेम सिंह, दीपक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!