January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

केलाबनवारी की प्रधान हरजिंदर कौर जीती क्षेत्र पंचायत टांडा आजम से हरीश शर्मा जीते

बाजपुर।ग्राम पंचायत केला बनवारी में प्रधान पद के उप चुनाव में भाजपा समर्पित प्रत्याशी ज्योति राठौर को 295 मत प्राप्त हुए।निर्दलीय प्रत्याशी हरजिंदर कौर को 762 मत प्राप्त हुए जिसमें हरजिंदर कौर ने 467मत से जीत हासिल की।ग्राम टांडा आजम के क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में सिम्मी को 565 मत प्राप्त हुए ।हरीश शर्मा को 708 मत प्राप्त हुए।हरीश शर्मा ने 143 मतों से जीत हासिल की।