January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पासी_आवास_पर_शोक_व्यक्त_करने_पहुँचे_पूर्व_सीएम_रावत

बाजपुर 7 अक्टूबर- पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बलराज पासी के नगर के वार्ड नं.3 मौ. रामभवन स्थित आवास पर पहुँचकर उनके पिता एवं सदैव समाज के लिए संघर्षरत व समर्पित रहे बाजपुर भाजपा के भीष्म पितामह, प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी, लोकतंत्र सेनानी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को पूर्ण समर्पित स्वयंसेवक स्व. योगराज पासी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व सीएम रावत ने स्व. योगराज पासी के निधन को समाज व पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इस मौके पर मंजीत सिंह राजू, तेजेन्द्र चीमा, अनंत जैन, राजू पंडित, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह आदि थे l