काशीपुर। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बसई निवासी भाजपा ग्रामीण मण्डलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाल पुत्र स्व- गन्नू सिंह ने बताया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है तथा सामाज के हित के लिए आवाज उठाना अपना दायित्व समझता है। उसने बताया कि बीती 23 सिंतबर को ग्राम बसई निवासी कुलविंदर व अन्य लोगों ने उसे अवगत कराया कि कुछ भू-माफिया असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर विवादित श्री श्याम पल्प एण्ड बोर्ड मिल्स लिमिटेड की भूमि तथा अन्य भूमि जो कुलविन्दर सिंह की है, जबरन कब्जा करके निर्माण व तोड़ फोड़ करने की फिराक में हैं और यदि वह अपने इस कार्य में कामयाब हो जाते हैं तो वर्कर्स व अन्य जन सामान्य व्यक्तियों को अपूर्णनीय जनहानि होगी। जिसका उन्होंने शांतिपूवर्ण विरोध दर्ज करते हुए उक्त मामले में जब एसओ को अवगत कराया तो उन्होंने थाने पर आने को कहा जैसे ही वह थाना क्षेत्र पहुंचे तो रास्ते में घात लगाये उक्त भू-माफियाओं में याकूब व मेंहदी नाम समेत अन्य लोगों ने असलहों से लैश होकर अपशब्दों का प्रयोग व मारपीट की व कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर