May 6, 2025

उधम सिंह नगर में पांच उपनिरीक्षकों की निरीक्षक पद पर पदोन्नति, एसएसपी ने तीसरा स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में आज खुशी की लहर दौड़ गई, जब जिले के पांच उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इन अधिकारियों को तीसरा स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पदोन्नति पाने वाले में विकास चौधरी, देवेंद्र गौरव, दीवान सिंह बिष्ट, राजेश पांडे और अनिल उपाध्याय शामिल हैं। एसएसपी ने सभी निरीक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि ईमानदारी, मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का हमेशा सम्मान किया जाता है, और ये पदोन्नति उसी का प्रमाण है।