
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर। कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की अगुवाई में कल 30 जनवरी 2025 को ‘आभार काशीपुर’ के तहत एक मौन पदयात्रा निकाली जायेगी। इस पदयात्रा की शुरुआत किला चौराहा से होगी और समापन एस.आर.एस. मॉल, रतन सिनेमा रोड पर होगा, भले ही ये पदयात्रा ‘मौन’ है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने काफी ‘शोर’ कर रहे हैं।
मौन, लेकिन संदेश गूंजता हुआ!
सवाल ये है कि संदीप सहगल का ये कदम क्या सिर्फ जनता का आभार प्रकट करने के लिए है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी सियासी रणनीति छिपी है? मेयर चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी, और अब उनकी मौन पदयात्रा को आगामी सियासी हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस पदयात्रा में समर्थक भी भाग लेगे जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय व्यापारी और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल होंगे
विश्लेषकों का मानना है कि यह पदयात्रा एक संदेश है—‘हम मैदान में हैं!’ स्थानीय राजनीति में इसकी गूंज दूर तक सुनाई देने वाली है। क्या संदीप सहगल आगामी किसी बड़े चुनाव की तैयारी कर रहे हैं? क्या यह उनके राजनीतिक पुनर्गठन की शुरुआत है?
संदीप सहगल के इस कदम से काशीपुर की राजनीति गरमा गई है। भाजपा और अन्य दलों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। क्या यह पदयात्रा महज धन्यवाद है, या फिर काशीपुर में कांग्रेस की नई रणनीति की पहली झलक?

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन