काशीपुर।महाराणा प्रताप चौक पर समस्त काँग्रेस जनों द्वारा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री के पुत्र के रिसोर्ट में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के साथ होने वाली घटना में वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग एवं प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया
एआईसीसी सदस्य,प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की एक बहुत बड़ी पैरोकार बनती है परंतु वर्तमान में विधानसभा सत्र में महिला आरक्षण बिल पास करके प्रदेश में यह जताने की कोशिश कर रही है कि वह महिलाओं की बहुत बड़ी हितेषी है और उसी भाजपा सरकार में पहाड़ कि बेटी अंकिता भंडारी की हत्या होने के उपरांत उसी सरकार के वीआईपी लोगों को बचाने का काम व अंकिता भंडारी को इंसाफ ना दिलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है पहाड़ कि बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीआईपी कौन? इस दौरान कार्यक्रम में मुशर्रफ हुसैन,एडवोकेट इंदर सिंह, राशिद फारूकी, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा,मोहम्मद हनीफ गुड्डू, महेंद्र बेदी, गौरव चौधरी, अरुण रुद्रा राजपूत, ब्रह्म पाल, अजीता शर्मा जफर मुन्ना, इरशाद गुड्डू, मिर्जा अजीम बैग, मंसूर अली मेफेयर इदरीस अंसारी माजिद अली कमल गुजराल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
The congressies have done a great job today.