
काशीपुर।पूरे विश्व में विकलांग दिवस मनाया जा रहा है।तो वही उत्तराखंड में विकलांगों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। तो वहीं विश्व विकलांग दिवस पर उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति द्वारा कंबल वितरण किए गए।इतना ही नहीं इस दौरान सिलाई मशीन भी दिव्यांग लड़कियों को दी गई। बता दें की जसपुर, बाजपुर, रामनगर, काशीपुर लगातार लड़कियां सिलाई मशीन की डिमांड कर रही थी जिसको आज विश्व विकलांग दिवस पर उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति ने पूरा कर लिया है। समिति ने इस खास मौके पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए। डॉ राहुल का कहना है की 15 साल से वह संगठन चला रहे है। उन्होंने कहा की दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा की आज कंबल और 30 सिलाई मशीन वितरण की गई। इस दौरान शफीक अहमद अंसारी संरक्षक,प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम.ए.राहुल,अर्पित मेहरोत्रा मुस्तकीम सलमानी,अफसर अली आरिफ सैफी, साहिब सकलानी, अलीजान, रामबाबू,रानी, शाहिदा तबस्सुम राधा काजल वर्मा राजेंद्र सैनी प्रभा कश्यप राधा अग्रवाल निशा राजेश्वरी सलमा राजीव मोहित रोहित जाकिर हुसैन अनीस हुसैन मोहित कुमार उपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन