आरिफ खान की रिपोर्ट
बाजपुर।जान हथेली पर लेकर यूं ही दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने के लिए सिर पर कफन बांध के मजदूरो को काम करना पड़ता है बाजपुर में सरिया बनाने वाली उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट हुआ हादसे में 5 से 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है घायलों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भेजा गया निकलते लोहे में पानी के कण जाने से विस्फोट हुआ है,विनय चौधरी ,उप प्रबंधक उत्तरांचल इस्पात पिपलिया ने बताया, कि उनका इलाज कराया जा रहा है कंपनी स्वयं जिम्मेदार है कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घाटी, एचआर मैनेजर उनके साथ हैं,,अपनी जान हथेली पर लेकर काम करने वाले मजदूरों को आखिर सुरक्षा क्यों नहीं की जाती, और उनकी जिंदगी से इतना बड़ा खिलवाड़ आखिर कैसे हो जाता है यह अपने आप में एक सवाल है दो वक्त की रोजी-रोटी से कामने के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाने तक का सफर मजदूर करते है,,और हाल यह है कि उनकी हिफाजत के लाख दांवे किए जाते हैं मगर उन दावों की पोल जब खुल के सामने आती है जब कोई बड़ा हादसा होता है, ऐसे लापरवाह प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और अधिकारियों को ईमानदारी और गंभीरता से जांच करनी भी चाहिए कि आने वाले समय में मजदूरों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ ना कर सकें
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा