बाजपुर।महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में बाजपुर अग्रवाल महिला समिति द्वारा 15 अक्टूबर को समस्त अस्पतालों में मरीजो को फलों का वितरण किया गया।जिसमें सुषमा मित्तल,पारुल मित्तल,महक जैन,कविता गर्ग,नेहा गर्ग,प्रीति मित्तल,दर्शना गोयल,उपासना जिंदल,शालू मित्तल,नीलम गर्ग,उमा गोयल,मीनू बंसल,रेनू सिंघल आदि महिलाएं उपस्थित रही।

More Stories
बाजपुर में 7 फीट अजगर दिखाई देने से मचा हड़कंप,काशीपुर रेंज वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू,
अध्यक्ष अशोक पन्त उपाध्यक्ष कुंदन सिंह बोहरा सचिव यशपाल सिंह कोरंगा उपसचिव भगवती प्रसाद जोशी बने
कांग्रेसियों ने धान तोल कांटों को संचालित रूप से चलने को सोपा ज्ञापन