काशीपुर। दस दिवसीय विश्व शांति सन्देश पद यात्र आज गोविषाण टीले के ऐतिहासिक चैती मैदान से बौद्धमय भारत बनाओं अभियान एवं अम्बेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समीति के संयुत्तफ़ तत्वावधान में विश्व में शांति स्थापित करने के लिए हजारों की संख्या में बौद्ध धम्म के अनुयायी इस यात्र में शामिल हुए।
यात्र को बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लेऽराज गौतम, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, लोकसभा प्रभारी बीआर चौधरी, महानगर अध्यक्ष डॉ एमए राहुल, कृष्णा कुमार गौतम, इंद्रजीत सिंह, ऽूब सिंह द्वारा यात्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्र में बौद्ध धम्म के धम्म उपासकों एवं धम्म उपासिकाओं के द्वारा यात्र यूपी के जनपद मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद होते हुवे दिल्ली तक जायेगी। अम्बेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रहास गौतम ने बताया कि भारत सहित विश्व मे आज अराजकता एवं अशांति फैली हुई है, आज एक देश दूसरे देश का दुश्मन, एक वर्ग दूसरे वर्ग का दुश्मन, एक धर्म दूसरे धर्म का दुश्मन बना हुआ है। इस फैली हुई विषमता को ऽत्म करने के लिए बुद्ध की शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। तथागत गौतम बुद्ध का पंचशील का सिद्धांत जो हिंसा, चोरी, व्याभिचार, झूठ, एवं नशा रोकने के लिए प्रेरणा देता है। तथागत बुद्ध की शिक्षाओं को जिन देशों एवं समाज ने अपनाया है, वह देश आज तरक्की के साथ-साथ समता, स्वतंत्रता, तथा भाईचारे के रास्ते पर चल रहे है। चन्द्रहास गौतम ने यह भी बताया कि हम अपने भारत देश में जो आज जातियों, धर्मा, गरीबी, उत्पीडन से त्रस्त है, उस देश में बुद्ध की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर तथा देश को नैतिकता के मार्ग पर चलने के उद्देश्य से यह दस दिव्सीय विश्व शांति सन्देश पद यात्र निकाली जा रही है, इस यात्र में देश भर से लगभग 500 धम्म उपासक एवं उपासिकाए भाग लेंगे जो काशिपुर से दिल्ली तक जाएंगे। यह यात्र 24 अक्टूबर 2023 को अम्बेडकर भवन नई दिल्ली पर सम्पन्न होगी।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन