देहरादून- आज दिनांक 10.10.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह खाती द्वारा फायर स्टेशन कोटद्वार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन वाहनों, अग्निशमन/आपदा उपकरणों की भौतिक रूप से कार्यशीलता को चैक किया गया व अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि अग्निशमन वाहनों और आपदा सम्बन्धी उपकरणों को कार्यशील दशा में रखेंगे किसी आगजनी एवं अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर बिना समय गंवाये घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करेंगे। साथ ही परिसर की साफ सफाई जा जायजा लेते हुये साफ सफाई व साज सज्जा की प्रशंसा की गयी।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!