काशीपुर। पुलिस ने ताश की पत्तों पर लाखों की बाजी लगाते 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रूपयों की रकम, ताश की गड्डी समेत मोबाइल व 11 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों का गैम्बलिंग एक्ट में चालान किया है।
एसपी अभय सिंह ने रविवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात पुलिस खाटू श्याम तिरंगा यात्रा संपन्न कराने के बाद पुलिस टीम वापस लौट रही थी। इसी दौरान पुलिस को गंगे बाबा रोड स्थित हिंजड़ों वाली गली में कौशल यादव के घर में दर्जनों जुआरियों द्वारा लाखों का जुआ खेले जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने कोतवाली समेत जसपुर व कुंडा थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया तथा मकान पर छापा मारकर मौके से 17 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 लाख 57 हजार रूपये की नकदी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान कौशल यादव पुत्र पाती राम यादव निवासी पंजाबी सराय, विरेन्द्र कुमार पुत्र विष्णु कुमार निवासी सुभाष नगर, मोहम्मद नईम पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी मौहल्ला थाना साबिक, साहिद पुत्र नसीउल्ला निवासी मौहल्ला बासफोडान, आसिफ पुत्र अमानत हुसैन निवासी बाबरखेडा, सोभित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल स्टेडियम रोड काशीपुर, मुर्सलीम पुत्र इस्माईल निवासी फतेउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा, धीरज शर्मा पुत्र स्वराज नन्दन शर्मा निवासी मौहल्ला सिंघान, मेहराज खान पुत्र सोहराब खान मौहल्ला थाना साबिक, सत्ता निवासी अल्लीखां, शफीक पुत्र एहसान निवासी हरियावाला, इरसाद हुसैन पुत्र निसार अहमद निवासी मौहल्ला मुम्ताज थाना अफजलगढ़, मोहम्मद इस्लाम पुत्र मौ. जान निवासी ग्राम मिस्सरवाला, गौरव कुमार अग्रवाल पुत्र नन्द किशोर निवासी पक्काकोट, नौसाद पुत्र शरीफ अहमद निवासी मदर कालोनी, एजाज अहमद पुत्र अनवार अहमद निवासी मौहल्ला थाना साबिक व मोईन खां पुत्र शरीफ खां निवासी गौतमनगर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने सभी आरोपियों का गैम्बलिंग एक्ट में चालान किया है। पुलिस टीम में सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, जसपुर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह दाून, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फत्र्याल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अनिल जोशी, नवीन बुधनी, सन्तोष देवरानी, कौशल भाकुनी, मनोहर चंद्र, होशियार सिंह, संतोष देवरानी, मनोज जोशी, कंचन पडलिया, कपिल काम्बोज, सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अनुज कुमार, प्रेम कनवाल, राकेश, विनोद कंबोज, ज्ञानेंद्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कैलाश परिहार शामिल रहे।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के जेवरात व लाखो की नगदी लेकर फरार