काशीपुर। आईटीआई कॉलेज के बाहर से चोरी हुई बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने का आरोपी संबंधित धाराओं में चालान किया है।
बता दें ग्राम लोदीपुर नायक थाना टांडा जिला रामपुर निवासी फहीम पुत्र सलीम ने आईटीआई थाने को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 30 सितंबर की सुबह उसने अपने दोस्त जावेद को अपनी बाइक दी थी। जिसको लेकर जावेद आईटीआई कॉलेज बाजपुर रोड पर आया था। उसने बाइक कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम धीमरखेड़ा पार का मझरा निवासी महेश उर्फ नन्हे पुत्र स्व. सुरेश को राधे हरि डिग्री कॉलेज के पीछे पुराना आईआईएम हॉस्टल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा, कां .नवीन रजवार व रमेश बंग्याल रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन