काशीपुर। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग युवती को 48 घंटे के अंदर बरामद कर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं मे चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
बीती 30 सितंबर को कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस तफ्तीश में किशोरी को शादी के इरादे से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में ग्राम सन्यासीवाला थाना जसपुर निवासी नईम अहमद पुत्र अख्तर हुसैन का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नईम अहमद को कुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग युवती को भी बरामद कर लिया। कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र फत्याल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नाबालिग किशोरी को उसके घर से भगाकर शादी करने के इरादे से हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश) ले गया था। पुलिस ने आरोपी का धारा 363, 366ए, 376 आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिह फत्याल, एसआई राजेंद्र प्रसाद, कां. कुन्दन सिह भौर्याल व योगेश चैधरी रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन