काशीपुर। युवक को जान से मारने की नीयत से चाकू लेकर पीछे दौड़े युवक को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया है।
कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 23 सितंबर को मोहल्ला रजवाड़ा में गणेश पूजा के दौरान युवक के पीछे चाकू लेकर दौड़ा आरोपी अमित ठाकुर पुत्र स्व. सुशील कुमार निवासी मौ. रजवाड़ा पक्काकोट संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना के बाद कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी ने टीम के साथ ईदगाह रोड के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गणेश पूजा के दौरान दक्ष मेहरा से उसका झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह उसके पीछे चाकू लेकर दौड़ा था। अगर वह उसे मिल जाता तो, वह जान से मार देता। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया है। पुलिस टीम में कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी, एसआई प्रकाश बोरा व कां. गिरीश मठपाल रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन