April 20, 2025

राजकीय पॉलिटेक्निक मे नशा मुक्ति कार्यक्रम जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक मे नशा मुक्ति कार्यक्रम जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर के प्रधानाचार्य बीपी सिंह व इनर व्हील क्लब ब्लॉसम एनजीओ अध्यक्ष ममता सेठी द्वारा किया गया। इस अवसर एलडी भट्ट चिकित्सालय से मोहम्मद जावेद, प्रोग्राम ऑफिसर एवं डॉ. नीता पंत काउंसलर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति का अभियान चलाकर जन जागरूक करने का आवाह्न किया। मोहम्मद जावेद द्वारा नशे से कैसे मुक्त रहे इस संबंध में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। नीता पंत द्वारा एलडी भट्ट हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर तथा किसी भी समस्या से निदान के लिए सभी छात्राओं को नशा न करने तथा समाज को भी प्रेरित करने के लिए जागरूक किया गया। इनर व्हील क्लब ब्लॉसम एनजीओ के सदस्य चरनप्रीत कौर साहनी, अंकिता सारस्वत तथा सीमा मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।