April 20, 2025

विभागीय चैकिंग के दौरान विद्युत टीम ने विद्युत मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है

काशीपुर। विभागीय चैकिंग के दौरान विद्युत टीम ने विद्युत मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी ई- महक मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विभागीय चैकिंग के दौरान टीम ने मौहल्ला महेशपुरा निवासी कमला देवी पत्नी पूरन सिंह द्वारा मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करते पकड़ा। इस दौरान टीम ने प्रयोगशाला में जांच हेतु मीटर को सील किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त महिला के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के खिलाफ केस दर्ज किया है।