काशीपुर। पुलिस व गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने अवैध गौंवश मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 40 किलो मांस समेत तराजू आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
आईटीआई थाना पुलिस व गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम किच्छा ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम परमानंदपुर चैराहे पर स्थित एक दुकान से गंगे बाबा मांगा बस्ती निवासी फईम पुत्र शराफत अनीश पुत्र हाफिज को गिरफ्तार कर मौके से 40 किलो प्रतिबंधित गोमांस एक कुल्हाड़ी, चापड़, दो लोहे छुरी, लोहे का सूजा, लकड़ी का पटला व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। सूचना पर मौके पर पहंुचे पशु चिकित्सक डा. विकास वत्स ने मांस का नमूना लिया। पुलिस ने आरोपियों का उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई राकेश, कां. जितेंद्र सिंह, नवीन भट्ट, गोवंश टीम के हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल दीवान नाथ, कां. राजकुमार, संजय कुमार व बलवंत सिंह रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन