January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पुलिस व गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने अवैध गौंवश मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 40 किलो मांस समेत तराजू आदि सामान बरामद किया है

काशीपुर। पुलिस व गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने अवैध गौंवश मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 40 किलो मांस समेत तराजू आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
आईटीआई थाना पुलिस व गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम किच्छा ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम परमानंदपुर चैराहे पर स्थित एक दुकान से गंगे बाबा मांगा बस्ती निवासी फईम पुत्र शराफत अनीश पुत्र हाफिज को गिरफ्तार कर मौके से 40 किलो प्रतिबंधित गोमांस एक कुल्हाड़ी, चापड़, दो लोहे छुरी, लोहे का सूजा, लकड़ी का पटला व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। सूचना पर मौके पर पहंुचे पशु चिकित्सक डा. विकास वत्स ने मांस का नमूना लिया। पुलिस ने आरोपियों का उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई राकेश, कां. जितेंद्र सिंह, नवीन भट्ट, गोवंश टीम के हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल दीवान नाथ, कां. राजकुमार, संजय कुमार व बलवंत सिंह रहे।