काशीपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट पुतला दहन किया।
शुक्रवार को पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि द्वाराहाट कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के साथ अभद्रता का इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के घर समर्थकों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के घर पर पहुंचे और गाली-गलौज की तथा निदेशक के परिजनों के साथ भी उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि या विधायक को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए लेकिन कांग्रेस के विधायक खुलेआम एक अधिकारी को न सिर्फ धमका रहे हैं बल्कि उनके साथ गाली-गलोच भी कर रहे हैं। उन्होंने विधायक मदन बिष्ट की सदस्यता समाप्त की करने व उन्हें कांग्रेस पार्टी से भी निष्कासित किये जाने की मांग की। इस दैरान महापौर ऊषा चैधरी, अभिषेक गोयल, सुरेश भट्ट, मोहन बिष्ट, सुधा शर्मा, रवि साहनी, रजत सिद्धू, गुरबख्श सिंह बग्गा, अमित नारंग, अनादी मंडल, राजकुमार, प्रियंका, शुभम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन