April 20, 2025

स्कूल की छुट्टी के बाद से एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई

काशीपुर। स्कूल की छुट्टी के बाद से एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

वैशाली कॉलोनी खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री सोमवार की सुबह शहर के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी। दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी के बाद से छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो

गई। जब शाम तक उसकी पुत्री घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी

तलाश शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं

चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।