काशीपुर। सड़क दुर्घटना में हुई वृद्ध महिला की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में हरियावाला निवासी धर्मपाल पुत्र केवल कृष्ण ने बताया कि बीते बुधवार की दोपहर करीब 3.15 बजे उसकी माता सरोज रानी गांव की दुकान से घरेलू सामान लेने के लिए गयी थी। वह पैदल सड़क किनारे सामान लेकर घर वापस आ रही थी कि तभी ट्रैक्टर संख्या यूपी12बीए-7920 के चालक न तेजी व लापरवाही से उनकी माता को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान आरोपी चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!