काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में ओएसटी केंद्र से दवा ST रहे एक युवक की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। मोहल्ला मझरा, अल्ली of निवासी राशिद (28 वर्ष) पुत्र फुरकान 7 मई 2019 से केंद्र से नशा छोड़ने की दवा ६० रहा था। गुरुवार को राशिद का स्वास्थ्य Sराब होने पर परिजन एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेस से लेकर जा रहे थे कि रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने उसने दम तोड़ दिया। ओएसटी केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुचेता सिंह ने बताया कि राशिद इंजेक्शन से नशा करता था। वह करीब एक सप्ताह से दवाई ने नहीं आ रहा था।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन