November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

आखिर क्यो लगाने पड़ गये,काशीपुर डाकघर में सीसीटीवी कैमरे

काशीपुर। महिला अभिकर्ता के साथ 2.50 लाख की टप्पेबाजी के बाद पुलिस के नोटिस देने के बाद डाक विभाग ने डाकखाने के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। 30 सितंबर को मोहल्लागंज निवासी रजनी सिंघल पत्नी भान सिंह सिंघल मुख्य बाजार स्थित डाकघर में कलेक्शन के ढाई लाख रुपये जमा करने आई थीं। इस दौरान कैश काउंटर पर रखा थैला गायब हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान डाकखाने में एक भी सीसीटीवी कैमरा न होने के चलते पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो लोगों को जेल भेज दिया था। कोतवाली पुलिस ने डाकखाने के अधीक्षक को जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने को नोटिस दिया था। इसके बाद डाक विभाग के आला अधिकारियों ने डाकखाने में अब सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद डाक विभाग ने मुख्य बाजार स्थित डाकखाने में अब सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। इससे भविष्य में घटनाओं के खुलासे में काफी मदद मिल सकेगी।