काशीपुर। मंडी समिति में ई नाम प्रशिक्षण कार्यक्रम (प्रथम चरण) का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों और व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सोमवार को मुरादाबाद रोड स्थित मंडी कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को ई नाम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जहा कुछ किसानों द्वारा अपने घरों से तथा व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों से जुड़े थे। जिनको लिंक के माध्यम से जुड़कर ई नाम प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया। जहा भारत सरकार द्वारा संचालित ई नाम परियोजना एवं पीओपी की जानकारी मास्टर ट्रेनर मो. आरिस द्वारा दी गई। ट्रेनर ने बताया कि ई पोर्टल पर किस तरह से कृषक अपनी उपज को ई नाम के माध्यम से बेच सकते हैं। अधिक से अधिक कृषकों एवम व्यापारीयों को ई नाम से जुड़ने के लिए जागरुक किया।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन