December 22, 2025

काशीपुर ढेला बस्ती बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत लेकर पहुंचे कांग्रेसी नेता अर्पित मल्होत्रा

Hero Motocorp Ltd, हीरो शोरूम के ऑनर प्रसिद्ध व्यापारी(famous businessman)काँग्रेस के नेता युवा दिलो की धड़कन अर्पित मल्होत्रा ने विगत दिनों ढेला नदी में आई बाढ़ के कारण वार्ड नंबर-12 स्थित मधुबन नगर, ढेला बस्ती में नदी किनारे निवास करने वाले पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी

बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी,काँग्रेसी नेता अर्पित मल्होत्रा अपनी टीम के साथ बड़ी मात्रा में राहत सामग्री लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रत्येक परिवार को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। लोक कल्याण के लिए उनका उद्देश्य सामाजिक कार्य प्रथम है ,उन्होंने शासन और प्रशासन के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि नदी कटाव से पीड़ित लोगों को शीघ्र उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए ताकि नदी कटाव से बर्बाद हुए परिवारों को शासन के द्वारा शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह यथायोग मदद के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे। इस अफसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता आशीष बॉबी
मनोज राय, सोनू नामधारी, जगमोहन सिंह, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।