
रुद्रपुर-एफएसओ पलड़िया ने बताया कि कंपनी के रॉ मैटेरियल गोदाम में आग लगी है। बिलासपुर फायर स्टेशन की टीम आग लगने के कारण की जांच कर रही है।शहर से सटे रामपुर बॉर्डर में मौजूद एक प्लाइवु डकंपनी में आग लग गई। सूचना पर बिलासपुर फायर स्टेशन के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वहीं मदद के लिए रुद्रपुर फायर स्टेशन से भी दमकल का एक वाहन बुलाया गया। एफएसओ दया किशन पलड़िया ने बताया कि कंपनी के रॉ मैटेरियल गोदाम में आग लगी है। बिलासपुर फायर स्टेशन की टीम आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!