
उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि लगभग 11:30 बजे हर्षिल से झाला की ओर आ रहा था डंपर वाहन संख्या-UK-10CA-7200 जो हर्षिल से 02 किमी झाला की और जाते हुए डंपर अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया डंपर वाहन चालक सहित 2-लोग सवार थे जिन्हें रेस्क्यू कर आर्मी चिकित्सालय हर्षिल में ले जाया गया है जहां चिकित्सक द्वारा एक व्यक्ति को मृतक घोषित किया गया है एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है जिसके एक पैर और एक हाथ फैक्चर तथा सिर में चोट लगी है चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया और मृत्यु के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल में लाया जा रहा है,

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!