April 20, 2025

लगातार खराब मौसम के चलते रुद्रपुर में जगह-जगह जलभराव की समस्या

रुद्रपुर। रुद्रपुर में मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश जारी रही। दोपहर बाद बारिश थमी लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। गांधी पार्क, सिविल लाइन रोड, डीडी चौक और काशीपुर बाईपास के पास जलभराव की समस्या रही। बीआरसी कार्यालय परिसर में जलभराव होेने से स्कूली बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी असुविधा हुई। इसी तरह ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जिले में कुल 22.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को भी इसी तरह बारिश होने की संभावना है।रुद्रपुर में मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश जारी रही।