March 12, 2025

फेसबुकिया पत्रकार विकास गुप्ता को कोर्ट से लगा बड़ा झटका

फेसबुक पर पत्रकारिता करने वाले विकास गुप्ता को काशीपुर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है! उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई, और कोर्ट में वकीलों ने उसकी पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री भी गिना दी। आखिर क्या है पूरा मामला, और कौन हैं वो लोग जो विकास गुप्ता के खिलाफ खड़े हो गए?

काशीपुर कोर्ट में फेसबुकिया पत्रकार विकास गुप्ता को कोई राहत नहीं मिली। जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान आनंद रस्तोगी, संजीव आकाश, मुजीब अहमद और एडवोकेट अमित चौहान ने विरोध किया और जज के सामने उसकी पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री गिना दी।”
“हालांकि, पुलिस की तरफ से कोई पुराना मामला रिकॉर्ड में नहीं था, लेकिन वकीलों ने कोर्ट को बताया कि विकास गुप्ता पहले भी विवादों में रहा है और उस पर गंभीर आरोप लग चुके हैं।””इन दलीलों के बाद कोर्ट ने विकास गुप्ता की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अब सवाल ये है कि क्या विकास गुप्ता आगे कोर्ट में अपील करेगा, या फिर उसे जेल में ही रहना होगा?”

तो फिलहाल फेसबुकिया पत्रकार विकास गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जमानत न मिलने के बाद उसका अगला कदम क्या होगा, इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।”