February 21, 2025

Udham Singh Nagar News:अमर चंद शर्मा बने कोतवाली काशीपुर के प्रभारी निरीक्षक

फाइल फोटो अमर चन्द शर्मा

आरिफ खान की रिपोर्ट

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रविवार देर रात जिले के पांच इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी पीआरओ अमर चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर, काशीपुर कोतवाली से विक्रम राठौड़ को प्रभारी मानव वध प्रकोष्ठ एवं सूचना अधिकार अधिनियम प्रकोष्ठ बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नरेश चौहान को प्रभारी निरीक्षक सितारगंज,थानाध्यक्ष आईटीआई प्रवीण कोश्यारी को प्रभारी निरीक्षक बाजपुर और प्रभारी निरीक्षक सितारगंज प्रकाश सिंह दानू को पीआरओ एसएसपी का जिम्मा सौंपा गया है। पैगा चौकी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला को थानाध्यक्ष आईटीआई बनाया गया है।