January 11, 2026

कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को एसएसपी ने “पुलिस मैन आफ द मंथ” किया सम्मानित

काशीपुर(NEWS BY:आरिफ खान) कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी की ओर से माह का “पुलिस मैन आफ द मंथ “सम्मानित किया गया है।
बता दें कि कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने कई आपराधिक वारदातों का खुलासा किया। जिनमें एटीएम फ्राड गिरोह, मोबाइल झपट्टामारों की गिरफ्तारी, मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरों को गिरफ्तार किया। साथ ही नकबजनी के कई अन्य मामलों के अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की है।
कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी

You may have missed