January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर में ई रिक्शा चालक दर-दर की टोकरे खाने को मजबूर,नेता जी बैठे मुँह छुपाये

फाइल फोटो नेट

आरिफ खान की स्पेशल रिपोर्ट

जसपुर।21.07.2024,ई रिक्शाओं की समस्याओं को लेकर ई रिक्शा चालक दर-दर की टोकर खाने को मजबूर है नेताओं की चौखट पर अपनी समस्याओं को लेकर जा रहे हैं मगर मजाल है कि नेताजी उनकी समस्या का समाधान करा दे, नेता जी मुंह छुपाये दिखाई दे रहे है, या फिर इंस्टाग्राम पर रिल बनाने मे मस्त है,,

बताते कि जसपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा ई रिक्शा के चालान लगातार किए जा रहे हैं जिसको लेकर ई रिक्शा चालक अपनी समस्या के समाधान के लिए नेताओं की चौखट पर चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है

बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा दौड़ाने वालों की खैर नहीं, पुलिस बिना रजिस्ट्रेशन वालों पर कसेगी शिकंजा


जन समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाले वसीम सिद्दीकी की पत्नी की मृत्यु होने के बाद वसीम सिद्दीकी अपने घर में व्यस्त हैं तो वही आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रही है चाहे विघुत विभाग की लो वोल्टेज की समस्या हो या नगर पालिका की समस्या जनता दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, जनता का कहना है की वसीम सिद्दीकी हमेशा हमारे साथ सुख-दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है,और हमारी समस्याओं का समाधान तत्काल शासन प्रशासन से कराते है चाहे वह बाजार की समस्या व्यापारियों की हो,,या आम जनता की समस्या हमेशा तत्काल समाधान कराते है

जसपुर कोतवाली के एसएसआई राजेश पांडे ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ई-रिक्शा चालकों को अभिलेखों का सत्यापन कराने और रिक्शा में दाहिनी तरफ जाली लगाने के निर्देश दिए थे। अभिलेखों का सत्यापन कर कार्ड वितरित किए गए। जिन ई रिक्शा चालकों द्वारा अपने ई-रिक्शा में दाहिनी तरफ जाली नहीं लगाई गई है। उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए ई-रिक्शा चालकों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए।