January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव कैंपेनिंग की सदस्य बनी अलका पाल

देहरादून : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,AICC द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री, पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल को उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति का सदस्य बनाकर पार्टी हाईकमान ने उन्हें उत्तराखंड में प्रचार का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा। एआईसीसी द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समिति के लिए 100 नेताओं को दायित्व देकर पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव कैंपेनिंग को धार देने की प्रयास किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल की ओर से जारी उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति में विधायक प्रीतम सिंह को अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को सह अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेशध्यक्ष गणेश गोदीयाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, तिलकराज बेहड़ सहित 100 नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर पांचो लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञात रहे की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल इससे पूर्व कर्नाटक, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में पार्टी की ओर से दिए गए प्रचार दायित्व में सक्रिय रही है।