January 11, 2026

Election 2024: काशीपुर में सीएम धामी की चुनावी सभा कांग्रेस पर साधा निशान

भाजपा नेता आशीष अरोरा बॉबी ने सीएम धामी से की मुलाकात

काशीपुर के कुंडेश्वरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट डालने का मतलब अपने वोट को गड्ढे में डालना है क्योंकि कांग्रेस की लड़ाई सरकार बनाने की नहीं बल्कि अपने परिवार को बढ़ाने की लड़ाई लड़ी जा रही है।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उन्होंने अपने जीवन का एक-एक पल देश के नाम कर दिया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।, इस मौके पर हेलीपैड पर भाजपा नेता आशीष अरोरा बॉबी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फूलों का गुलदस्ता देकर मुलाकात की।

आपको बताते चलें कि नैनीताल लोकसभा उधम सिंह नगर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए भाजपा नेता आशीष अरोरा बॉबी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं, जनता को केंद्र व राज्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं

You may have missed