January 11, 2026

उत्तराखंड विजिलेंस ने 10 लोक सेवको समेत 28 के ख़िलाफ़ किया मुक़दमा

देहरादून।(आरिफ खान की रिपोर्ट)डेढ़ दशक से भी पुराने शत्रु संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के मामले में उत्तराखंड विजिलेंस ने 10 लोक सेवको समेत 28 के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया है। मामला डेढ़ दशक से भी पुराना है। कई बड़े छोटे अफ़सरों के नाम नहीं है, हो सकता है विवेचना में शामिल किए जाय।
लेकिन दिलचस्प यह है कि जो पीसीएस हरवीर सिंह नामज़द हुए है, उनके कामों को देखते हुए सरकार ने रिटायरमेंट से ठीक पहले उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दे दिया ?
उधर प्रमोटी और डायरेक्ट अफ़सरों में बंटी PCS एसोसिएशन एक हो गई है, बड़ी जानकारी यह है कि बीती रात नैनीताल ATI में इस मुद्दे को लेकर तीन दर्जन से ज़्यादा PCS अफ़सरों ने एक बैठक कर आक्रोश जताया है। मुख्यमंत्री के सामने पक्ष रखने की तैयारी भी है।

You may have missed