देहरादून।(आरिफ खान की रिपोर्ट)डेढ़ दशक से भी पुराने शत्रु संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के मामले में उत्तराखंड विजिलेंस ने 10 लोक सेवको समेत 28 के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया है। मामला डेढ़ दशक से भी पुराना है। कई बड़े छोटे अफ़सरों के नाम नहीं है, हो सकता है विवेचना में शामिल किए जाय।
लेकिन दिलचस्प यह है कि जो पीसीएस हरवीर सिंह नामज़द हुए है, उनके कामों को देखते हुए सरकार ने रिटायरमेंट से ठीक पहले उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दे दिया ?
उधर प्रमोटी और डायरेक्ट अफ़सरों में बंटी PCS एसोसिएशन एक हो गई है, बड़ी जानकारी यह है कि बीती रात नैनीताल ATI में इस मुद्दे को लेकर तीन दर्जन से ज़्यादा PCS अफ़सरों ने एक बैठक कर आक्रोश जताया है। मुख्यमंत्री के सामने पक्ष रखने की तैयारी भी है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी