February 21, 2025

अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल महिलाओं ने सभी अस्पतालों में फल वितरण किये

बाजपुर।महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में बाजपुर अग्रवाल महिला समिति द्वारा 15 अक्टूबर को समस्त अस्पतालों में मरीजो को फलों का वितरण किया गया।जिसमें सुषमा मित्तल,पारुल मित्तल,महक जैन,कविता गर्ग,नेहा गर्ग,प्रीति मित्तल,दर्शना गोयल,उपासना जिंदल,शालू मित्तल,नीलम गर्ग,उमा गोयल,मीनू बंसल,रेनू सिंघल आदि महिलाएं उपस्थित रही।