January 11, 2026

बाजपुर में 7 फीट अजगर दिखाई देने से मचा हड़कंप,काशीपुर रेंज वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू,


बाजपुर।शनिवार रात्रि 9:00 बजे बाजपुर के ग्राम महेशपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 74 रोड किनारे स्थित खाली जगह में अजगर निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान अजगर सांप को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम और दोराहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अब्दुल वाहिद ने रेस्क्यू कर अजगर साप को पकड़ लिया।
काशीपुर रेंज वन विभाग के वन बीट अधिकारी तरसेम सिंह ने बताया कि आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद 7 फुट अजगर को पकड़कर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।टीम में दोराहा कांस्टेबल सुनील कुमार टम्टा, अकिल अहमद, गोविंद सिंह, आदि थे।

You may have missed