January 11, 2026

चिकित्सक दम्पत्ति के मकान से अज्ञात चोर अलमारी में रखे लाखों के कीमती जेवरात चोरी कर ले गये

काशीपुर। चिकित्सक दम्पत्ति के मकान से अज्ञात चोर अलमारी में रखे लाखों के कीमती जेवरात चोरी कर ले गये। पीड़ित की तहरीपर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी निवासी संजय कुमार पुत्र लल्लूराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बिजनौर में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है तथा अपनी पत्नी के साथ कार्य दिवस में बिजनौर में ही रहता है। बताया कि वह शनिवार की शाम को अपनी पत्नी के साथ अपने स्थाई मकान में आ जाता है और सोमवार की सुबह चला जाता है। बीती 7 अक्टूबर को वह अपने व्यक्तिगत कारणों से अपने उक्त मकान में नहीं आया। बताया कि उसने घर की साफ-सफाई करने के लिए खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक कामवाली किरन को साफ-सफाई के लिए रखा है जो उनकी अनुपस्थिति में पडौसी विपिन तोमर से चाबी लेकर सफाई करके चली जाती है। बीती सोमवार की सुबह जब उक्त कामवाली करीब 9 बजे आई तो उसने देखा की घर का दरवाजा पहले से ही खुला पड़ा है। कामवाली ने इसकी सूचना उन्हें दी तो उन्होंने पड़ोसी से सही जानकारी के लिए फोन करा तो पड़ोसी की पत्नी ने अंदर आकर देखा तो बैड रूम के साथ लगे कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है व उस कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। जानकारी होने पर वह बिजनौर से अपनी पत्नी के साथ करीब 12.30 बजे अपने घर पर पहुंचे देखा तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था और कमरे में रखी अलमारी में रखे समस्त जेवरात चोरी हो गये। उन्होंने बताया कि चोरी गये आभूषणों की कीमत करीब 12 से 15 लाख है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है।

You may have missed