February 22, 2025

घरेलू कलह के चलते पति व ससुर ने विवाहिता के साथ मारपीट की और लोहे के दरवाजे से धक्का देकर घायल कर दिया

काशीपुर। घरेलू कलह के चलते पति व ससुर ने विवाहिता के साथ मारपीट की और लोहे के दरवाजे से धक्का देकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मौहल्ला गंगेबाबा रोड निवासी अफशा ने बांसफोड़ान चैकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका विवाह पांच साल पहले रहमत अली पुत्र तालिब अली के साथ हुआ था। बीती 10 अक्टूबर को उसके ससुर तालिब अली व पति रहमत अली ने घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट की और धक्का देकर लोहे के दरवाजे से टकरा दिया। जिससे वह घायल हो गई और उसका चेहरा फट गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर व ननद आये दिन लड़ाई झगड़े करते रहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ धारा 323, 324 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।