उधम सिंह नगर-जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों क्रय ऐजेन्सीज के साथ धान खरीद 2023-24 की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिवों व धान क्रय ऐजेन्सियों को निर्देश दिये कि 14 अक्टूबर द्वितीय शनिवार अवकाश के दिन भी किसानों के धान क्रय हेतु जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों को खोला जाये। उन्होने सभी मण्डी सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि राईस मिलर्सों द्वारा क्रय किये जा रहे धान का स्टॉक रजिस्टर से मिलान करें। उन्होने सचिवों से कहा कि कहीं भी निर्धारित मूल्यों से नीचे किसानों का धान क्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होने मण्डी सचिवों व सभी क्रय ऐजेन्सियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन क्रय किये गये धान की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि धान खरीद की पूरी मॉनिट्रिंग की जायेगी। उन्होने सभी क्रय एजेन्सियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्रय केन्द्रों एजेन्सी के नाम का फ्लैक्सी लगवाये एवं उस पर सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी का नाम, मोबाईल नम्बर उप सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों का नाम व मोबाईल नम्बर भी अंकित करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्याआ होने पर वार्ता कर समाधान कर सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर पंखा, नमी मापक यंत्र, कॉटा, पीने के लिये पानी आदि सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
More Stories
काशीपुर में दावेदारों की भीड़ में कांग्रेस की नैया फंसी?
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा से मिली अलका पाल
“गौ तस्करों की खैर नहीं!