काशीपुर। पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने 400 केवी विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर दीवावली से पूर्व सभी कार्य अवश्य पूर्ण कर निर्बाध विद्युत अपूर्ति सुचारू बनाए रखने हेतु उपयोगी निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने बैटरी रूम स्विच यार्ड आदि का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रबंध निदेशक श्री ध्यानी ने 132केवी विद्युत उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना स्कंध द्वारा विद्युत उपकेंद्र में निर्माणाधीन 132केवी जो कि आईआरसीओएन के रेलवे हेतु पिटकुल द्वारा बनाई जा रही हैं के त्वरित गति से निर्माण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते रोज पिथोरागढ़ लोहाघाट पारेषण लाइन का लोकार्पण भी किया जिसकी परियोजना लागत 82-07 करोड़ रूपये है। इस मौके पर चीफ इंजीनियर एचएस ह्ंयाकी, अधीक्षण अभियंता पीके भास्कर, डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता राकेश विजल्वाण आदि मौजूद रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन