February 21, 2025

राजेश कुमार ने चौपाल लगाकर सुनी महिलाओं की समस्या

बाजपुर।विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी के टांडा बंजारा मोहल्ले में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने चौपाल लगाकर मातृशक्ति की समस्याओं को सुना इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पहुंचकर अपनी बातों को रखा है मातृशक्ति ने राशन कार्ड एवं स्वयं सहायता समूह में कार्य व स्वच्छता के लिए विषयों को रखा संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल समाधान के लिए कहा है। इस मौके पर शशि मोर्या,आशा,पूजा,राधा मौर्य,किरण,सुषमा देवी,यशोदा, कविता,ज्योति,गीता देवी,सहित दर्जनो महिला उपस्थित रही है।