January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा किया गया फायर स्टेशन कोटद्वार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

देहरादून- आज दिनांक 10.10.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह खाती द्वारा फायर स्टेशन कोटद्वार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन वाहनों, अग्निशमन/आपदा उपकरणों की भौतिक रूप से कार्यशीलता को चैक किया गया व अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि अग्निशमन वाहनों और आपदा सम्बन्धी उपकरणों को कार्यशील दशा में रखेंगे किसी आगजनी एवं अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर बिना समय गंवाये घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करेंगे। साथ ही परिसर की साफ सफाई जा जायजा लेते हुये साफ सफाई व साज सज्जा की प्रशंसा की गयी।