काशीपुर। पत्रकार श्रवण कुमार की पत्नी के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्ञात रहे कि पत्रकार श्रवण कुमार की पत्नी साप्ताहिक समाचार पत्र काशीपुर सामना की स्वामित्व सम्पादक श्रीमती कीर्ति पिछले लम्बे समय से अस्वस्थ चल रही थीं, और बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। स्व. कीर्ति के एक पुत्र प्रीत व एक पुत्री उर्वशी है। शनिवार की प्रातः श्रीमती कीर्ति ने अंतिम सांस ली। उनकी आत्मिक शांति एवं पीड़ित परिवार को दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पत्रकार जगत ने उन्हें अपनी शोक श्रद्धांजलि दी है। शोक व्यक्त करने वालों में एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत, पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, काशीपुर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी व अन्य संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन