January 11, 2026

कर्मचारियों ने कोतवाली में घेराव कर विद्युत विभाग के दोनो एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करो: अनिल वाल्मीकि

बाजपुर।विद्युत विभाग के एसडीओ द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर हाइड्रो इलेक्ट्रिक एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष राधाकांत मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के विरोध में आक्रोशित दर्जनों कर्मचारियों ने अखिल भारतीय उत्तराखंड वाल्मिकी दलित समाज सुधार संगठन अध्यक्ष अनिल वाल्मिकी के नेतृत्व में एसएसआई गोविंद मेहता का घेराव कर दोनों एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।अखिल भारतीय उत्तराखंड वाल्मिकी दलित समाज सुधार संगठन अध्यक्ष अनिल वाल्मिकी बताया यूनियन के अध्यक्ष राधाकांत मिश्रा करतार सिंह के पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर विद्युत घर की तरफ से आ रहे थे मंडी परिसर के रास्ते में लगभग 4:30 बजे उपखंड अधिकारी ललित मोहन दोराहा आलोक सचान ने राधाकांत मिश्रा को रास्ते में रोक कर धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा है कि रजाकांत मिश्र को इन दोनों अधिकारियों से जान माल का खतरा बना हुआ है।निष्पक्ष जांच कर दोनों एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

You may have missed