January 11, 2026

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने दिया भरोसा बाजपुर के किसानों के साथ अन्याय नही होगा:इकबाल सिंह लालपुरा

बाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन की विस्तार पूर्वक जानकारी गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के सदस्य जसवीर सिंह बठला ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को अवगत कराया गया।पिछले 65 दिन से चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बागवानी बोर्ड के सदस्य जसवीर सिंह बठला के माध्यम से बाबा प्रताप सिंह से संपर्क किया था।
जसवीर सिंह बठला भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर भी पहुंचे थे व जानकारी हासिल की थी।
दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में बाबा प्रताप सिंह व जसवीर सिंह बठला द्वारा आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भूमि प्रकरण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी मुहैया कराई।आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने भरोसा दिलाया तराई के किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।इस समस्या के समाधान को उचित स्तर पर वार्ता की जाएगी।

You may have missed